सवारी को लौटाए 50 हजार

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

नाहन  —  भले ही आज समाज में लोग एक दूसरे की मदद करने से कतराते हो परंतु अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं । ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो के परिचालक राजेंद्र ठाकुर ने दिया है । मूल रूप से नहान क्षेत्र के बनेठी निवासी राजेंद्र ठाकुर एचआरटीसी के नाहन डिपो में कंडक्टर है राजेंद्र ठाकुर देहरादून अमृतसर बस में चंडीगढ बस स्टैंड पर पहुंचे थे कि इस बीच उनके पास हडबढ़ाते हुए एक दंपति आ गया । दंपत्ति के हड़बड़ाहट में पसीने छूट रहे थे । राजेंद्र ठाकुर ने उनसे जब इसका कारण पूछा तो मूल रूप से नारायणगढ़ के रहने वाले दंपत्ति ने बताया कि उनके 50,000 रुपए एचआरटीसी की नाहन डिपो की बस में रह गए हैं और हो सकता है । यह पैसे आप की बस में हो इस बीच राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह बस तो अमृतसर से देहरादून जा रही है, परंतु नारायणगढ़ के दंपति ने कहा कि वह नारायणगढ़  से नाहन डिपो की बस में चंडीगढ़ आए थे चंडीगढ़ में जब वह हाउसिंग बोर्ड चौक में बस से उतरे तो उन्होंने देखा कि उनके 50000 से भरा बैग बस में ही रह गया। राजेंद्र ठाकुर ने दंपति की समस्या को समझते हुए तुरंत चंडीगढ़ बस स्टैंड पर नाहन डिपो की दूसरी बस की ओर रुख किया तथा स्वयं बस में प्रवेश कर बस को खंगाला इस बीच बस में जिस सीट पर नारायणगढ़ का दंपत्ति बैठा था उस सीट के नीचे 50000 से भरा लिफाफा उन्हें मिल गया। राजेंद्र ठाकुर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वह लिफाफा नारायणगढ़ के दंपत्ति को लौटा दिया । जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ का दंपत्ति किसी उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जा रहा था, जिसके लिए उन्हें पचास हजार रुपए की अत्यंत आवश्यकता थी । मौके पर राजेंद्र ठाकुर ने मसीहा बनकर नारायणगढ़ के दंपत्ति की जो मदद की है उसकी जहां चंडीगढ़ बस स्टैंड पर लोगों ने प्रशंसा की है, वहीं एचआरटीसी के नाहन डिपो में भी उनकी इमानदारी वह मदद की सराहना की जा रही है राजेंद्र ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में बताया कि नारायणगढ़ निवासी दंपत्ति पूरी तरह से पैसा गुम होने के बाद घबराए हुए थे उनके चेहरे से साफ तौर पर परेशानी झलक रही थी, जिससे वह उनकी मदद किए बिना नहीं रह सके तथा तुरंत रात के समय एचआरटीसी के नाहन डिपो की दूसरी बस की और कुच कर गए। ऐसे में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अभी भी समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दूसरों के लिए मसीहा बन कर आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App