सुबाथू को धमकी देने वालों का पता लगाएगी एसआईटी

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

सुबाथू में आईएसआईएस के नारे मामले की जांच के लिए बना विशेष दल

शिमला  – सोलन जिला के सुबाथू सेना एरिया में आईएसआईएस के नारे लिखने के मामले की अब जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए अलग से जांच दल बनाया है, जो कि मामले की हर पहलू से तहकीकात करेगा। सोलन पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है। इस टीम की अगवाई साउथ रेंज मुख्यालय में तैनात डीएसपी अमित शर्मा करेंगे। इस टीम में खुफिया एजेंसी सीआईडी के एक इंस्पेक्टर को भी लगाया गया है। इस टीम में सोलन व सुबाथू पुलिस को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि मामले की जांच सोलन पुलिस पहले से अपने स्तर पर भी कर रही है, लेकिन जानकारों की मानें तो सोलन पुलिस को इसमें कुछ भी सुराग नहीं लगा है। सुबाथू में 31 जनवरी को आईएसआईएस के नारे लिखने का मामला सनसनीखेज सामने आया था। आईएसआईएस के नारे लिखने के साथ ही इस एरिया को बम से उड़ाने की भी बाकायदा धमकी दी गई थी। आईएसआईएस शब्द मधुवन पार्क, सुबाथू-सोलन मार्ग में बैरियर पर लगी गोमटी सहित कई स्थानों पर लिखे पाए गए थे। इनमें कुछ ऐसे शब्द थे, जिनकी व्याख्या नहीं हो सकी। यहां के एक पार्क के बाहर लगी जाली में उर्दू भाषा में भी कुछ लिखा था। इस तरह इस पूरे इलाके में हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया गया था। सुबाथू छाबनी क्षेत्र में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हैं। ऐसे में यह मामला हल्के से नहीं लिया जा सकता। जांच टीम सोलन पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच के दस्तावेज भी खंगालेगी। इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जानी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App