सेविंग अकाउंट के नाम पर 21 लाख का लोन

By: Mar 15th, 2017 12:01 am

ऊना – ऊना मुख्यालय पर एक बैंक शाखा में सेविंग अकाउंट खोलने के नाम पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर 21 लाख रुपए ऋण दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ,जब कुछ माह बाद बैंक से पीडि़त व्यक्ति को ऋण की किस्ते अदा करने के लिए फोन आया,तो पीडि़त व्यक्ति का माथा ठनका। शिकायतकर्ता शशि कांत पांडेय ने बताया कि वह बिहार के मोतीहारी क्षेत्र के पहाड़पुर का निवासी है। कुछ समय पूर्व वह बैंक शाखा में सेविंग अकाउंट खुलवाने गया तथा आधार कार्ड,डीएल व पेन नंबर के दस्तावेज दिए। इस दौरान उससे कुछ फार्मस पर हस्ताक्षर भी करवाए गए। अब उसे बैंक से ऋण वापसी के लिए किस्ते जमा करवाने के लिए फोन आ रहे हैं, जबकि उसने कोई ऋण लिया ही नही है। उसने बैंक के एमडी को भी अपनी शिकायत भेजी है तथा इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उधर,बैंक के स्थानीय प्रबंधक ने कहा कि उक्त मामले में व्यक्ति को शटरिंग के लिए ऋण दिया गया है। इसमें दो गारंटर,दो आईडी प्रूफ व प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी जमा करवाई गई है। वहीं, बैंक के एमडी ने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App