हरियाणा को डिजिटल बनाने की तैयारी

By: Mar 8th, 2017 12:02 am

ङ्तनेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटबर्क  से जुड़ीं 4051 पंचायतें

चंडीगढ़ —  हरियाणा ने डिजिटल अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने की ओर कारगर कदम उठाए हैं और 4051 ग्राम पंचायतों में नेशनल ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क सुनिश्चित किया गया है, 1277 कार्यालयों को स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क से जोड़ा गया है, 119 ग्राम पंचायतों में वाईफ ाई की सुविधा प्रदान की गई है और सभी पुलिस थानों को क्राइम और क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के माध्यम से जिला और राज्य मुख्यालय से जोड़ा गया है।  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने राज्य विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में विधायक ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया विजन के तीन स्तंभों, सेवा के रूप में अवसंरचना,  ई-शासन और मांग पर सेवाएं तथा नागरिकों का सशक्तिकरण को हरियाणा राज्य में पूर्ण रूप से अपनाया गया है और इन्हें जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वर्ष 2014 से हरियाणा ने पारदर्शिता बढ़ाने, देरी को कम करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ एक प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए बहुआयामी कदम उठाए हैं। राज्य के गांवों में 4000 अटल सेवा केंद्रों और जिला और खंड स्तर पर 125 ई-दिशा केंद्रों के माध्यम से 24 विभागों की 170 सेवाएं प्रदान करके राज्य में ई-क्रांति का सूत्रपात हुआ है। देरी को कम करने, पारदर्शिता बढ़ाने, जन-शिकायतों को कम करने और कार्यालय दक्षता बढ़ाने के लिए सीएम विंडो ई-निलामीय ई-खरीद, ई-पंजीकरण, ऑनलाइन स्थानांतरणय, ई-अदायगीय, ई-कारोबार पोर्टलय छात्रवृत्तियों, पेंशन, भूमि प्रयोग बदलाव के लिए विभिन्न ऑनलाइन स्वीकृति प्रणालियां, लाइसेंस, अनुमतियां, भवन नियोजन और कई दूसरी ई-शासन अनुप्रयोग प्रणालियां शुरू की गई हैं। राज्य में 2.26 लाख उम्मीदवारों को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया है और 1.31 लाख उम्मीदवारों को डिजिटल साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। राज्य में चालू वर्ष के दौरान 50,000 से अधिक लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी में निपुण बनाया गया है।  एक सफ ल ट्रांजेक्शन करने वाले नागरिकों के बैंक खाते में पांच रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि जमा करवाने का प्रावधान किया है। नागरिकों द्वारा पोर्टल पर दो लाख से अधिक ट्रांजेक्शन किए गए हैं।

 तीन जिलों में खुलेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र

चंडीगढ़ — केंद्रीय विदेश मंत्रालय द्वारा संचार मंत्रालय के डाक विभाग के सहयोग से देश के हर जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की एक नई पहल के तहत प्रथम चरण में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, पीओपीएसके  खोलने के लिए हरियाणा के तीन जिलों हिसार, करनाल और फरीदाबाद  का चयन किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App