190 नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में विज्ञान दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का विषय दिव्यांगों के लिए विज्ञान एवं तकनीक रहा। इस अवसर पर विषय से संबंधित क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेंकिंग, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में पैनेशिया बायोटेक के आर एंड डी प्रमुख डा. संजय त्रेहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समापन समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय के स्टेम सेल इंजीनियरिंग विभाग के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर संजीव पुरी ने अतिथि के तौर पर मौजूद रह। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता, स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के निदेशक डा. वीके वत्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय स्कूलों व कालेजों के 190 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें दून पब्लिक स्कूल, सॉफिया कान्वेट स्कूल कालका, बीबीएन स्कूल बद्दी, डीवी स्कूल, निर्मला चिंतामणि स्कूल बरोटीवाला, कालका कालेज, डीएवी कालेज, चंडीगढ़ आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पैनेशिया बायोटेक के शोध व विकास के प्रमुख डा. संजय त्रेहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में मदद करते है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगों हेतु आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित परिसर पर प्रसन्नता भी जाहिर  की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने सभी मेहमानों तथा स्कूल व कालेजो के अध्यापकों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में ज्ञान एवं कौशल विकास के लिए महत्त्वपूर्ण स्रोत साबित होते हैं। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ाया।  उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझे किए तथा नए शोध क्षेत्र में भाग लेने के लि प्रेरित किया और इस कार्य में यथासंभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  सभी स्कूलों निदेशक व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App