21 आईपीएस अफसरों का काम बेहतर

By: Mar 9th, 2017 12:30 am

सर्विस रिव्यू कमेटी की बैठक में परखा गया 25, 15 और पांच साल का सेवाकाल

newsशिमला— आईपीएस अफसरों की सर्विस रिव्यू कमेटी ने हिमाचल के 21 आईपीएस अधिकारियों के कामकाज को बेहतर आंका है। आईपीएस अधिकारियों की सेवाओं को लेकर सर्विस रिव्यू कमेटी की बैठक बुधवार को राज्य सचिवालय में आयोजित की गई। मुख्य सचिव वीसी फारका की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 21 आईपीएस अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की गई। पुलिस विभाग में कार्यरत आईपीएस की सेवाओं की समीक्षा को लेकर बीते माह बैठक होनी थी, लेकिन बताया जा  रहा है कि इस कमेटी में डीजीपी पंजाब भी शामिल होने थे, जो कि चुनावों की व्यस्तता के चलते यह बैठक नहीं हो पाई थी। ऐसे में मंगलवार को यह बैठक हुई है। मुख्य सचिव वीसी फारका की अध्यक्षता में हुई सर्विस रिव्यू कमेटी की बैठक में पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, डीजी पंजाब (लॉ एंड आडर्र) एचएस ढिल्लो व प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना ने हिस्सा लिया। बैठक में कमेटी ने पांच, पंद्रह और पच्चीस साल  का सेवाकाल पूरा करने वाले 21 अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में इन अधिकारियों की सेवाओं का लेखा-जोखा रखा गया, वहीं यह भी जांचा गया कि इन अधिकारियों के खिलाफ कोई शिकायतें पेंडिंग तो नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सभी पक्षों को ध्यान में रखकर अधिकारियों के कामकाज को बेहतर आंका गया है।

इन अधिकारियों का काम लाजवाब

25 साल सेवाकाल पूरा करने वाले आईपीएस अफसरों में संजय कुंडू, एसआर ओझा, एसबी नेगी, डा. अतुल वर्मा, वहीं 15 साल की सेवाएं पूरा करने वाले अधिकारियों में डीके यादव, ज्ञानेश्वर सिंह, जय प्रकाश सिंह, अतुल फुलझेले, आसिफ जलाल शामिल हैं। इनके अलावा पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले आईपीएस अधिकारियों में हिमांशु मिश्रा, अरविंद शारदा, दिलजीत सिंह, बृज मोहन, पुनीता भारद्वाज, डा. विनोद कुमार धवन, कपिल शर्मा, रामेश्वर ठाकुर, संतोष पटियाल, सुनील कुमार, मधुसूदन, रानी बिंदू सचदेवा शामल हैं। सर्विस रिव्यू कमेटी ने उक्त अधिकारियों के कामकाज को बेहतर पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App