अंत में सम्मान मिलने पर भड़के खिलाड़ी

By: Apr 14th, 2017 12:00 am

हमीरपुर —  राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह पर विवाद उत्पन्न हो गया है। खिलाडि़यों को सबसे अंत में सम्मानित करने पर वे कालेज प्रबंधन के खिलाफ भड़क गए। उन्हें वार्षिक समारोह में वह सम्मान नहीं मिल पाया जो इससे पूर्व दिया जाता था। इससे खिलाड़ी उग्र हो गए हैं। पीजी कालेज हमीरपुर का वार्षिक समारोह बीते दिनों आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. एडीएन बाजपेयी ने शिरकत की। पुरस्कार वितरण समारोह में हाउस एग्जाम में फर्स्ट छात्रों को सबसे पहले सम्मानित किया गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कालेज का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सबसे अंत में सम्मानित किया गया। तब तक मुख्यातिथि व कालेज के आधे से ज्यादा छात्र घर जा चुके थे। खिलाडि़यों में पंकज मनकोटिया, विकास ठाकुर, अभिषेक पठानिया, रोहित शर्मा, अब्बू ठाकुर, मंजु कुमारी, मनु कुमारी, सूरज, शिल्पा व अभिषेक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से पुरस्कार वितरण क्रम में सबसे पहले विश्वविद्यालय स्तर पर अकादमिक में पदक जीतने वालों को, दूसरे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, अंतर विश्वविद्यालय तथा राज्य स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को, तीसरे स्थान पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता, एनएसएस तथा एनसीसी और अंत में हाउस एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता था, जो कि न्यायसंगत था, लेकिन इस वर्ष हाउस एग्जाम में प्रथम रहे छात्रों को सबसे पहले सम्मानित किया गया। जब तक खिलाडि़यों व सांस्कृतिक प्रतियोगिता वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया, तब तक स्टेज से मुख्यातिथि जा चुके थे।  खिलाड़ी व अन्य छात्र अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। खिलाडि़यों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को कालेज प्रशासन ने जानबूझकर तोड़ा है। वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री वीरभद्र से करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App