अवनी रिजॉर्ट्स में रेस्तरां-जिम एक साथ

By: Apr 20th, 2017 12:08 am

newsढलियारा —  ढलियारा-चिंतपूर्णी सड़क पर बगली गांव में अवनी रिजॉर्ट्स का शुभारंभ बुधवार को हो गया। हर तरह की सुविधा से लैस इस रिजॉर्ट्स में दो कान्फ्रेंस हाल, 15 कमरे और जिम एक साथ हैं। इसी तरह बच्चों के लिए पार्क के अलावा एक हजार लोगों के लिए एसी हाल भी है। इसकी मालिकिन सुनीता शर्मा परागपुर के बलेहड़ा गांव से है। वह खुद फूड टेक्नोलॉजिस्ट हैं। सुनीता शर्मा ने बताया कि संस्थान से सीधे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। खास यह कि गांव-गांव जाकर दूध-घी जुटाकर ग्राहकों को स्वास्थ्यबर्धक उत्पाद परोसे जाएंगे। सुनीता के पति जेपी नारायण नामी कंपनी के सीईओ है फूड टेक्नोलॉजिस्ट सुनीता शर्मा ने अपने पति जेपी नारायण से प्रेरणा पाकर यह प्रोजेक्ट शुरू किया है। अवनी रिजॉर्ट में ऊडवी रेस्टोरेंट की भी शुरुआत की है। शीघ्र ही बीकानेरी की भी शुरू की जाएगी। उक्त रिजॉर्ट में विवाह व अन्य पार्टियों के लिए भी पूर्ण प्रबंध है। तीन सौ से एक हजार तक व्यक्तियों के लिए एसी हाल है। दो कान्फ्रेंस हाल है तथा ठहरने के लिए सभी सुविधाओं से पूर्ण 15 कमरे भी है तथा बच्चों के लिए पार्क की व्यवस्था है। साथ में लोगों के लिए जिम भी खोला गया है, ताकि यहां पर आने वाले व रहने वाले व्यक्ति अपने शरीर को जिम करके फिट रख सकें। सुनीता शर्मा के अनुसार उनका प्रथम लक्ष्य स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और रेस्टोरेंट में हर प्रकार की प्रयोग होने वाली वस्तुएं स्थानीय किसानों से खरीदी जाएंगी, जिससे बहुत से लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App