आनी में ‘डांस कुल्लू डांस’ ऑडिशन में धमाल

By: Apr 20th, 2017 12:02 am

आनी — कुल्लू जिला के आउटर सिराज में छिपी प्रतिभाओं को तराशने के लिए बेटी है अनमोल थीम के तहत आनी मुख्यालय में स्कूली बच्चों के डांस ऑडिशन के तहत विभिन्न स्कूलों के करीब सौ बच्चों ने भाग लिया। नौ प्लस मीडिया व राम वीडियो प्रोडक्शन के निदेशक राम चौहान ने बताया कि डांस कुल्लू डांस हिमाचल का पहला रियलिटी शो बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह शो बेटियों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के आउटर सिराज में बेहतरीन प्रतिभाएं छिपी हैं, जिनके लिए राम वीडियो प्रोडक्शन खुद आनी, निरमंड की छिपी प्रतिभाओं को तराश कर एक मंच प्रदान कर रहे हैं। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बेटियों को कुल्लू में पुरस्कृत किया जाएगा। बुधवार को दिव्यालोक पब्लिक स्कूल आनी में डांस कुल्लू डांस कार्यक्रम में पांच स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष यूपेंद्रकांत मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई दी । इस अवसर पर मुख्यातिथि एपीएमसी अध्यक्ष यूके मिश्रा, दिव्यालोक , डी पायरेस्ट के जज नीतिश, सूरज , एंकर पायल शर्मा, छवील ठाकुर, लेखक शमशेर सिंह, हरिंद्र, दिव्या लोक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन ठाकुर, रीता ठाकुर, मंजु डोगरा, एचके शर्मा, एसआर शर्मा, यशपाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App