आवारा कुत्तों से बचाया घोल का शावक

By: Apr 20th, 2017 12:10 am

NEWSकसौली — औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के जंगलों से एक घोल का बच्चा पानी की तलाश में शहर की ओर आ गया, जिसको आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया था। वन विभाग के अधिकारियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने घोल को आवारा कुत्तों से छुड़वाया और पानी पिलाकर जंगल में छोड़ दिया। कसौली तहसील के अंतर्गत वन परिक्षेत्र परवाणू के वनखंड अधिकारी पुरुषोत्तम व वन कर्मचारी जीत राम को सूचना मिली कि पानी की तलाश में एक घोल का बच्चा शहर की ओर आ गया है और तो आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया है, इस पर उन्होंने मौके का दौरा किया और इन्होंने बड़ी मुश्किल से इस घोल के बच्चे को बचाया। वन अधिकारियें ने घोल को एक खली शेड की ओर भगाकर उसे शेड में पकड़ लिया, उसके बाद वन खंड अधिकारी पुरुषोत्तम ने वन कर्मचारी जीत राम के सहयोग से नरयाल जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के इस कार्य की जगह-जगह सराहना की जा रही है। ग्राम पंचायत जंगेशु की प्रधान मालती देवी ने वनमंडल अधिकारी सोलन से मांग की है कि इस सरहानीय कार्य के लिए पुरुषोतम व जीत राम को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाए, ताकि वन्य प्राणी के प्रति दूसरे कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App