इसरो की खोज बताएगी कहां लगाएं सौर संयंत्र

By: Apr 25th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जो यह बताएगा कि किस जगह पर सौर ऊर्जा की संभावना ज्यादा है, ताकि सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए उचित स्थान का चयन आसान हो सके। इसरो ने बताया कि इसके लिए भूस्थैतिक उपग्रहों से मिली सूचनाओं एवं आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर काम करने वाला यह ऐप इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशन सेंटर द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर विकसित किया गया है। उसने बताया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए स्थलों के चयन में काफी कारगर है। ऐप किसी स्थान पर मासिक/वार्षिक सौर ऊर्जा क्षमता किलोवाट ऑवर प्रति वर्ग मीटर में तथा किसी स्थान विशेष का न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान बताएगा। साथ ही यह उपग्रह से भेजी गई तस्वीरों पर उस स्थान की स्थिति, उसका उन्नयन कोण तथा साल के दौरान विभिन्न समय में वहां दिन की लंबाई की जानकारी भी देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App