उत्तर कोरियाई मसले पर पास आए जापान-अमरीका

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

टोक्यो— जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि वह तथा अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के मामले में घनिष्ठ एवं करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए हैं। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर प्योंगयांग से संयम बरतने की मांग की गई है। श्री आबे ने श्री ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद यह जानकारी दी है। श्री आबे ने अमरीकी नेता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया से निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखने की मंशा जाहिर की है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु तथा मिसाइल परीक्षण के बाद क्षेत्र में तेजी से तनाव बढ़ा है। अमरीका ने कोरियाई प्रायद्वीप के जल क्षेत्र में उतरने के लिए यूएसएस कार्ल विंसन लड़ाकू विमान को हमले का आदेश दिया है। जापान ने अपनी एकता दिखाने के लिए अमेरिका के लड़ाकू विमानों के साथ अपने दो विमान शामिल किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App