एक करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

By: Apr 17th, 2017 12:05 am

हरोली —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इनमें 25 लाख रुपए की लागत से हलेडा बिलना तथा 78 लाख रुपए की लागत से गोंदपुर जयचंद पंचायतों में निर्मित सामुदायिक भवन तथा ग्राम पंचायत भडियारां, छेत्रां और लोअर पंजावर में जिमों का लोकार्पण भी शामिल हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए हैं। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोंदपुर जयचंद-भडियारा वाटर सप्लाई स्कीम बनकर तैयार हो गई है, जल्द ही इसे समर्पित कर दिया जाएगा।  हलेड़ा-बिलना-धुग्गे के लिए भी अलग वाटर सप्लाई स्कीम बनाई जा रही है। इस दौरान उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत भडियारां में महिला मंडल को तीन लाख रुपए, गांव में पुलिया के निर्माण करने का ऐलान किया। गोंदपुर जयचंद पंचायत में नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लिए किचन बनाने, चारदीवारी लगाने, वाटर कूलर लगाने, गोंदपुर जयचंद पंचायत में गांव की मध्य की सड़क तथा गांव में चौक निर्माण, छेत्रां में रेन शेल्टर बनाने तथा विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान, औद्योगिक विकास निगम के अधिशाषी अभियंता एमआर कंवर, सुरेंद्र कतना, अशोक ठाकुर, अवतार सिंह, विनोद बिट्टू, बलविंद्र कौर, भजन सिंह, सोहन लाल, सुरेखा, अवतार सिंह व संतोष आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App