एक दिन दो एग्जाम, छात्र परेशान

By: Apr 17th, 2017 12:01 am

कृषि विश्वविद्यालय-जिपमर में चार जून को प्रवेश परीक्षाएं तय

पालमपुर —  मेडिकल फील्ड में अपना भविष्य देख रहे कुछ विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तिथि का पेंच फंस गया है। दो संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी एक ही परीक्षा में बैठ पाएंगे, क्योंकि दोनों संस्थानों ने एक ही दिन परीक्षा के लिए निर्धारित कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुड्डुचेरी स्थित जवाहर लाल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) और पालमपुर स्थित प्रदेश कृषि विवि के वैटरिनरी कालेज व एग्रीकल्चर आनर्स के लिए प्रवेश परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जा रही है। ऐसा होने से अब दोनों संस्थानों में भाग्य आजमाने वाले विद्यार्थियों के लिए स्थिति पेचीदा हो गई है। दोनों ही संस्थानों में चार जून को परीक्षा ली जाएगी और ऐसे हालात में विद्यार्थी दोनों में से किसी एक संस्थान में ही एपियर हो पाएंगे। पुड्डुचेरी स्थित जिपमर एक नामी और पुराना संस्थान है, जिसमें एमबीबीएस कोर्स के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जिपमर ने इस साल प्रवेश परीक्षा का दिन चार जून तय किया है। उधर, पालमपुर स्थित कृषि विवि में वैटरिनरी व एग्रीकल्चर आनर्स की परीक्षा भी चार जून को ही आयोजित की जा रही है। जानकारी के अनुसार कृषि विवि ने परीक्षाओं के लिए पहले दस जून के दिन पर विचार किया था, लेकिन उस दिन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा भी रखी गई है। इसलिए मेडिकल की कंबाइंड नीट व अन्य ऐसी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों की जानकारी के बाद कृषि विवि ने चार जून का दिन तय किया है। गौर रहे कि मेडिकल प्रवेश के लिए अब देश में नीट की परीक्षा सर्वोच्च हो गई है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि नीट व आईसीएआर जैसी प्रमुख परीक्षाओं की डेट को ध्यान में रखकर ही कृषि विवि ने चार जून का दिन परीक्षा के लिए निर्धारित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App