एटीएम कार्ड बदल उड़ाए 32 हजार

By: Apr 26th, 2017 12:20 am

ठियोग थाने में मतियाना के ग्रामीण ने दर्ज करवाई शिकायत

NEWSमतियाना— थाना ठियोग में गीता राम शर्मा निवासी सुनपर शिलारू ने शिकायत दर्ज कराई है कि मतियाना एटीएम में पैसे निकालते वक्त किसी ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर कुमारसैन में 32 हजार रुपए निकाल लिए। डीएसपी ठियोग मनोज जोशी ने बताया कि मामला दर्ज किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज ख्ांगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। शिकायतकर्ता के अनुसार मतियाना एटीएम में पहले से ही दो आदमी अंदर पैसे निकाल रहे थे। कुछ समय बाद उन्होंने बाहर खडे़ आदमी को कहा कि वह पहले पैसे निकाल ले और वे दोनों भी वहीं खड़े रहे। इस दौरान चालाकी से उन्होंने उसका पिन डायल करते देख लिया। उसके रुपए तो निकल गए, पर रसीद नहीं आई। इस पर उन शातिरों ने कहा कि दोबारा कार्ड डालते हैं, तब रसीद आ जाएगी, वह आदमी नोट गिनने लगा और कार्ड उनको दे दिया। शातिरों ने उसका कार्ड एटीएम मशीन में डाला फिर उसकी रसीद निकल गई। उसी समय उन्होंने कार्ड बदल लिया। इसके बाद उन्होंने कुमारसैन जा कर एटीएम से 20 हजार की निकासी तथा 12 हजार रुपए हमीरपूर के किसी अकाउंट में ट्रांसफर किए तथा वहां पर निकासी भी हो गई।  शातिर जिस गाड़ी में आए थे, वह हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।

फिर चीखीं छात्राएं

स्वारघाट – स्वारघाट आईटीआई में दिन दहाड़े अजीब घटनाएं होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार सुबह जब स्वारघाट आईटीआई में सभी बच्चे प्रार्थना सभा में थे तो कुछ छात्राओं ने एक बार फिर से चीखना शुरू कर दिया और कुछ छात्राएं बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। तहसीलदार स्वारघाट जसपाल ने भी आईटीआई का दौरा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App