एमएससी में प्रवेश को एप्लीकेशन फार्म जारी

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमएससी माइक्रोबायोलॉजी और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रोस्पेक्टस और ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म जारी कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा सीईईबी-जेएनयू द्वारा 13 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन छात्र 25 अपैल से  25  मई तक कर सकेंगे। दो वर्ष के लिए यह परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसका ब्यौरा विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीईईबी जेएनयू द्वारा ली गई प्रवेश परीक्षा की मैरिट आधार पर ही एचपीयू बायोटेक्नोलॉजी संस्थान के साथ एसआईएलबी सोलन और सीआरआई कसौली में विषयों से संबंधित सीटें भरी जाएंगी। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रोस्पेक्टस की फीस 1500 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 750 रुपए रखी गई है। इसमें विवि की 30 और अन्य कालेजों की 119 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। बायोटेक्नोलॉजी की 69 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। दो वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जुलाई को घोषित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App