एमसी पार्क में गड्ढा बना जान का दुश्मन

By: Apr 11th, 2017 12:08 am

newsऊना —  नगर परिषद ऊना के एमसी पार्क में हर रोज शहर के लोगों का घुमना फिरना लगा रहता है। बुजुर्ग व महिलाओं के साथ ही नन्हे-मुन्हे बच्चे भी यहां पर खेलते दिखाई देते हैं, लेकिन इस पार्क में खोदा गया गहरा गड्ढा इन लोगों के लिए परेशानी का सवब बना हुआ है। यहां तक कि यहां पर हादसा भी हो सकता है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर परिषद ऊना के एमसी पार्क में तिरंगा निर्माण का कार्य बीच मझधार में ही फंसता नजर आ रहा है। पिछले करीब एक माह से यहां पर तिरंगा निर्माण को लेकर कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही कार्य रोक दिया गया है। हालांकि यह कार्य जिस ठेकेदार ने शुरू किया है, उसके द्वारा आगामी कार्य में बढ़ाने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई दे रही है। हैरानी इस बात है कि यहां पर निर्माण कार्य को लेकर इतना बड़ा गहरा गड्ढा खोदा गया है कि कभी यहां पर हादसा हो सकता है। यहां पर हर रोज कई लोग अपने नन्हे-मुन्हे बच्चों को लेकर आते हैं, जिसके चलते यदि यहां पर हादसा होता है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। बता दें कि ऊना नगर परिषद के एमसी पार्क में करीब 141 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जा रहा है। बाकायदा इसका कार्य भी शुरू किया गया था, लेकिन बीच में ही कार्य रोक दिया गया है। जिला के तहत हरोली विस क्षेत्र के तहत गोंदपुर बुला में भी 105 फुट राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है, वहीं भरवाइर्ं रेस्ट हाउस में भी 101 फुट तिरंगा स्थापित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App