बारिश ने बम्म में फसल को पहुंचाया भारी नुकसान

By: Apr 30th, 2024 12:17 am

निजी संवाददाता-बम्म
बिलासपुर जिला के बम्म व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण गेहूं फसल की कटाई और थ्रेसिंग कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया। हालांकि बारिश ने खेतों में उगाई साग सब्जी को तर कर दिया। बारिश से किसानों की फसल का भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है अगले दो दिनों तक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से यलो अलर्ट जारी किया है। यह बारिश एक तरफ जहां किसानों को एक तरफ गर्मी से राहत पाने में वरदान साबित साबित हुई है, वहीं दूसरी तरफ भिन्डी, बैंगन, मिर्च, टमाटर लगाने में सक्षम माना जा रहा है। किसानों के गेहूं फसल का काम अधर में लटका हुआ है ऐसे में किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

बम्म, हटवाड़, कोट, बागेटू, भराड़ी, तलवाड़ा, कुठेड़ा, तल्याणा, समैला, बलद्वाड़ा व जाहू इलाके के हजारों किसान बारिश होने के कारण बूरी तरह प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र के किसानों इंद्र देव शर्मा, मनसा राम, शेरसिंह, कमल देव, आनंद कुमार, लश्करी राम शर्मा, धनी राम शर्मा, धनदेव, मनसा राम, जगर नाथ, हेम राज, बेसरी राम, लेख राम, अशोक कुमार, धर्म चंद शर्मा, विद्या देवी, निर्मला देवी, मनोरमा, बली राम, लाईचो देवी, जमना देवी, बिमला देवी, प्रकाशों देवी, शिव दयाल, रविन्द्र कुमार, कश्मीर सिंह, संजीव कुमार, जगदीश शर्मा, मुंशी राम शर्मा, बलदेव राज व रतन लाल शर्मा आदि ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश होने के कारण उनके अरमान मिट्टी में मिल गए हैं मक्की की अच्छी पैदावार की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो अभी 28 तक झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है कि बुधवार तक बारिश के कारण किसानों को खूब सताएगा अंबर। लेकिन इस बारिश को वातावरण को स्वच्छ और साफ-सूथरा रखने के लिए फायदेमंद होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App