ओलंपिक शब्द का अवैध इस्तेमाल जल्द हो बंद

By: Apr 9th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — अखिल भारतीय खेल परिषद (एआईसीएस) के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने देश में ओलंपिक शब्द का अवैध इस्तेमाल कर पैदा हो रहे संगठनों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए सरकार से इन पर रोक लगाने की मांग की है। प्रो. मल्होत्रा ने भारतीय खेल प्राधिकरण में एआईसीएस की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात पर खासी चिंता जताई कि देश में ओलंपिक शब्द का अवैध इस्तेमाल कर रातों रात संगठन पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ओलंपिक, ओलंपियन, स्टूडेंट ओलंपिक एसोसिएशन, इंडियन वूमन ओलंपिक एसोसिएशन, रूरल गेम एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन रूरल गेम्स एसोसिएशन जैसे संगठन पैदा हो रहे हैं,इन पर रोक लगाई जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App