कश्मीरियों को एक तरफ आतंकी मार रहे दूसरी तरफ सेना

By: Apr 17th, 2017 12:03 am

NEWSनई दिल्ली— घाटी में वर्तमान हालात को लेकर फारूक अब्दुल्ला लगातार पत्थरबाजों के समर्थन में बोल रहे हैं, वहीं अब उनके साथ दिग्विजय सिंह भी शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि घाटी में लोगों को एक तरफ आतंकवादी मार रहे हैं तो दूसरी तरफ सेना। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज तक देश की जनता से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। फिर चाहे वह कालेधन को वापस लाने का मद्दा हो या फिर रोजगार दिलाने का या फिर अर्थव्यवस्था में सुधार का या फिर देश में पूंजी निवेश बढ़ाने का। सभी जगहों पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रही है। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा केवल एक ही एजेंडा है और वह है सांप्रदायिकता का माहौल पैदा करना। उन्होंने यहां तक कह डाला कि केंद्र में दोबारा सरकार बनाने के मकसद से सरकार देश को पाकिस्तान के साथ युद्ध में झोंक सकती है। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। यह वही नेता हैं जिन्होंने कहा था कि मुंबई में 26/11 का हमला आरएसएस ने करवाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App