कुगति मंदिर में भक्तों का मेला

By: Apr 14th, 2017 12:08 am

newsभरमौर —  उपमंडल की दूरस्थ कुगति पंचायत में बर्फबारी के कारण बंद ऐतिहासिक केलंग वजीर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु खोल दिए गए हैं। मंदिर के कपाट खुलते ही विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का पूजा- अर्चना हेतु पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। जानकारी के अनुसार कुगति स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट भारी बर्फबारी के चलते दिसंबर माह में बंद कर दिए जाते हैं, जिस कारण चार माह तक श्रद्धालु मंदिर में पूजा – अर्चना नहीं कर पाते हैं। अप्रैल माह में बर्फ पिघलने के साथ मौसम साफ  होते ही मंदिर के कपाट दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सालाना तौर पर केलंग वजीर मंदिर में दूरदराज के क्षेत्रों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिए कुगति पहुंचते हैं। बैसाखी के मौके पर मंदिर में पूजा – अर्चना का विशेष महत्त्व है। लाहुल स्पीति से भी श्रद्धालु कई किलोमीटर का कठिन रास्ता पार करके पूजा के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा गर्मियों में पशुधन सहित उपरी धाराओं का रुख करने से पहले पुहाल भी मंदिर में माथा टेकना नहीं भूलते हैं। केलंग वजीर मंदिर के पुजारी परिवार से संबंधित रविंद्र कुमार ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही आरंभ हो गई है।

बैरैवाली भगवती मंदिर में भक्तों का तांता

चुराह- उपमंडल की देवीकोठी पंचायत स्थित बैरेवाली भगवती मंदिर में गुरुवार को बैसाखी के मौके पर जातर मेले का आयोजन किया गया। जातर मेले में उपमंडल के हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर माता के दरबार में हाजिरी भरकर माथा टेकने के अलावा मन्नतें मांगीं। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। इस मौके पर लोगों ने सामूहिक तौर पर चुराही नाटी भी डाली। उधर, उपमंडल की चांजू पंचायत के दंतुई स्थित काली माता मंदिर में भी बैसाखी की संक्रांति को जातर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में भी चुराह की विभिन्न पंचायतों के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा- अर्चना कर मन्नतें मांगीं। बहरहाल, उपमंडल के बैरेवाली भगवती और दंतुई के काली माता मंदिर में बैसाखी के मौके पर आयोजित जातर मेले में हजारों लोगों ने माता के दरबार में हाजिरी भरी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App