गदियाड़ा में शराब ठेका खोलने से बिफरे

By: Apr 11th, 2017 12:05 am

पंचरुखी —  माननीय न्यायालय के आदेशों के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर शराब ठेके न खुलने से जहां शराब ठेकेदारों की नींद हराम हो गई है। वहीं अब गांवों में ठेके खोलने का ग्रामीण विरोध करने लगे हैं।  गांव पंचायत नैन के गांव गदियाड़ा  में बनोडू का ठेका शिफ्ट होकर बैंक के साथ खुलने से लोगों का गुस्सा आसमान पर है। हालांकि खुलने से पहले ही पंचायत प्रधान व लोगों ने प्रशासन व विभाग को चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी ठेकेदार ने सारेआम खोखा खड़ा कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।  महिला मंडल  गदियाड़ा की प्रधान  अनुजा, प्रधान कमलहड़  कमलेश  व महिला मंडल प्रधान सोरनु की मीनाक्षी का कहना है कि एक ओर पुलिस नशे को मिटाने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ गांवों में ठेके खोले जा रहे हैं। पंचायत प्रधान अजीत व उपप्रधान विजय ने महिलाओं को समर्थन दिया है।  उधर, गांव सगुर में तीन स्कूलों के हद में शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए ग्रामीण लामबंद हो गए  व महिलाओं ने ठेके का शटर तक नहीं खुलने दिया।  सगूर पंचायत की प्रधान पिंकी देवी ने बताया कि यहां हर हाल में ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा।

खुलने से पहले बंद करवाया ठेका

शाहपुर- धारकंडी क्षेत्र के हार वोह व रुलेहड़ में  फुटी चिंगारी उस समय ज्वाला बन गई, जब शराब के ठेकेदार ने दुकान के भीतर  सम्मान रखकर सोमवार सुबह बेचने के लिए शराब के ठेके को खोल दिया। इसे देखते ही वोह घाटी की सैकड़ों महिलाओं ने एक बार फिर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन सुरु कर दिया। और शराब के ठेके के अंदर रखा सम्मान को बाहर फेंक दिया। गुस्साई महिला शक्ति को नियंत्रित करने के लिए शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, परंतु बात न बन पाने के कारण शाहपुर के उपमंडलाधिकारी (नागरिक) को भी पुलिस के दलवल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। महिलाएं में रोष इतना ज्यादा पनप चुका था कि उन्होंने प्रशाशन की बात दुकान में ताला लागए जाने पर ही मानी । इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार्रवाई करते हुए ठेके पर ताला लगा दिया। शाहपुर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) श्रवण मांटा ने ष्ताया कि वोह की महिलाओं ने शराब के ठेके को खोले जाने के विरोध प्रदर्शन किया है। उक्त महिलाओं की मांग को सुनकर आबकारी एवं कराधान विभाग को मामले का शीघ्र निपटारा किए जाने का निर्देश दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App