घुमारवीं में आचार्य की पाठशाला

By: Apr 17th, 2017 12:08 am

news newsघुमारवीं —  घुमारवीं में रविवार को पंचायत भवन परिसर में आयोजित संस्कार सोसायटी के समारोह में महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत की पाठशाला लगी। उन्होंने उपस्थित सैकड़ों लोगों को देश को सोने की चिडि़या वाला इतिहास का पाठ पढ़ाया।  महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कक्षा लेते हुए कहा कि उनकी क्लास में कोई चुप नहीं रहेगा। बल्कि सभी को जवाब देने होंगे। कहा, अध्यापक हूं -लोगों से प्रश्न भी पूछता रहूंगा तथा किसी को चुप भी नहीं बैठने दूंगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से कई प्रश्न भी पूछे।  जल संरक्षण जागरूकता शिविर में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखकर महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत गदगद हो गए। महामहिम ने महिलाओं तथा बेटियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने इसका श्रेय शिक्षा को दिया। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्यक्रम में उन्हें किसी को सम्मानित करना होता है, तो उसमें अधिकतर महिलाएं व बेटियां ही आगे होती हैं।

अच्छी हिंदी बोलते हो…

समारोह में  जब डा. यशवंत सिंह परमार बागबानी विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति तथा घुमारवीं से ही संबंध रखने वाले डाक्टर हरि सी. शर्मा ने कहा कि उन्होंने 40 साल तक आंध्र प्रदेश में ही अपनी सेवाएं दीं व हिंदी बोलने में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है, तो उनके भाषण के तुरंत बाद राज्यपाल  ने कहा कि शर्मा जी आप तो अच्छी हिंदी बोल लेते हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App