चंद्रकांता तोमर एचपीटीयू टॉपर

By: Apr 30th, 2017 12:04 am

आर्किटेक्ट ट्रेड में पांवटा साहिब की होनहार ने पाया मुकाम

NEWSपांवटा साहिब— प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के फाइनल ईयर में पांवटा के आंजभौज की युवती चंद्रकांता ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। चंद्रकांता ने यह उपलब्धि आर्किटेक्ट ट्रेड के डिप्लोमा कोर्स में हासिल की है। जिला सिरमौर समेत आंजभौज क्षेत्र की जनता ने इस उपलब्धि के लिए चंद्रकांता को बधाई दी है। चंद्रकांता तोमर ने जमा दो की परीक्षा गुरु नानक मिशन स्कूल में पूरी करने के बाद तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया। उसने तकनीकी शिक्षा बोर्ड में आर्किटेक्ट ट्रेड लेने का मन बनाया और तीन साल पहले इसका डिप्लोमा लेने के लिए एडमिशन ली। तीन साल के इस कोर्स में कड़ी मेहनत व लग्न के दम पर चंद्रकांता तोमर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि हासिल करने पर उसने आंजभौज क्षेत्र, पांवटा व पूरे सिरमौर जिले का नाम रोशन किया है। चंद्रकांता तोमर के पिता रामलाल तोमर नाहन कालेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। चंद्रकांता मूल रूप से आंजभौज क्षेत्र के कलाथा गांव से संबंध रखती हैं। इनका परिवार इस समय पांवटा के शुभखेड़ा में रहता है। पंचायत प्रधान निर्मला तोमर, सुरेश शर्मा, बनौर पंचायत के प्रधान सुनील चौहान के अलावा नघेता पंचायत उपप्रधान रणदीप पुंडीर आदि पंचायत प्रतिनिधियों व जनता ने इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App