जगाधरी में एनएसएस के छात्रों ने चमकाया स्कूल

By: Apr 27th, 2017 12:01 am

यमुनानगर  —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में खंड जगाधरी में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन विद्यालय के प्राचार्य जय सिंह जुल्का ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता  अभियान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया व बच्चों में नई उमंग व उत्साह बढ़ाया और इस सफ ाई कैंप को नई गति प्रदान की। राकेश गुप्ता व जगदीश चंद्र ने बच्चों को फर्स्ट ऐड के विषय में जानकारी दी और इसकी महत्ता को बताया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण, पार्क, क्यारियां तथा पेड़-पौधों की साफ.-सफाई की और साथ में कमरों, बरामदों की सफाई की गई व नई क्यारियां बनाई गइर्ं। एनएसएस इंचार्ज हरिराम ने बच्चों को अनुशासन और सफाई की उपयोगिता के बारे में बताया। बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया गया। बच्चों को प्रीतिभोज करवाया गया व प्राचार्य जय सिंह ने अगले दिन की रूप रेखा बताई व बच्चों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App