जमा दो के बाद ई-विंग्स में करियर प्लानिंग

By: Apr 14th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  जिला कांगड़ा सहित प्रदेश भर के छात्रों को जमा दो के बाद आने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए अब ई-विंग्स कार्य करेगा। जमा दो के बाद छात्रों को सही विकल्प और रोजगार के लिए तैयार करने के लिए बेहतरीन प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा। श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगते पद्दर गांव में ई-विग्ंस ब्रिंग आउट दि विनर विदिन ने प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत युवाआें को जमा दो के बाद अपनी करियर फिल्ड चुनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर काउंसिलिंग की जाएगी। ई-विंग्ज संस्थान के संस्थापक गुलशन वर्मा का कहना है कि आज के समय में युवाओं को अपना करियर ऑप्शन चुनने के लिए परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उनका कहना है कि अब युवाओं को अपना ज्ञान और योग्यता बढ़ानी होगी, जिसके आधार पर ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में आगे निकल सकते हैं। उन्होंने युवाओं को अपने करियर को चुनने से पहले कई बातों को ध्यान रखने की भी बात कही है। उनका कहना है कि युवाओं को अपनी योग्यता और खामियों को पहचानना होगा, मौजूद भारत और विश्व की आर्थिक स्थिति की समझ, वर्तमान समय में जॉब मार्केट और आगामी पांच वर्षों में जॉब की स्थिति, बढ़ते हुए जॉब क्षेत्र और घटने वाले जॉब क्षेत्रों की भी परख करनी होगी।  उन्होंने बताया कि युवाओं को अपना करियर बनाने और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ई-विग्ंस में बेहतरी मंच प्रदान किया जा रहा है। गुलशन वर्मा ने बताया कि युवाओं द्वारा संस्थान में ज्वाइन करने के बाद से ही अपने लक्ष्य को लेकर इरादे स्पष्ट हो जाएंगे, और युवा अपनी एनर्जी को सही दिशा में प्रयोग कर सकेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि संस्थान में विभिन्न युवाओं के लिए विशेष कोर्स करवाए जाने की व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App