जल्द पूरी होगी पेयजल योजना

By: Apr 9th, 2017 12:02 am

मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों से की बैठक में दिए निर्देश

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भैरवगढ़ी (पौड़ी गढ़वाल) पेयजल योजना के संबंध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्र्देश दिए कि उक्त योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री रावत ने भैरवगढ़ी (पौड़ी गढ़वाल) पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का क्रियान्वन सही ढंग से किया जाए। इसके लिए नाबार्ड से सहयोग लिया जा सकता है। सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि इस योजना को शुभारंभ वर्ष 2006 में हुआ था, जिसमें बाद में जयहरीखाल एवं कैंट बोर्ड को भी सम्मिलित किया गया। इस योजना के अंतर्गत 34 ग्राम पंचायतों को पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पेयजल भजन सिंह उपस्थित थे

लोगों तक योजनाएं पहुंचाएंगे अधिकारी

देहरादून — राज्य सरकार की योजनाओं के अनुश्रवण एवं आम जन तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जनपद चमोली व हरिद्वार के लिए  सतपाल महाराज, जनपद ऊधमसिंह नगर व बागेश्वर के लिए प्रकाश पंत, जनपद देहरादून व उत्तरकाशी के लिए मदन कौशिक, जनपद नैनीताल के लिए डा. हरक सिंह रावत, जनपद पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए मंत्री यशपाल आर्य, जनपद पिथौरागढ़ के लिए सुबोध उनियाल, जनपद टिहरी के लिए अरविंद पांडेय, जनपद चंपावत के लिए राज्य मंत्री रेखाआर्य, जनपद अल्मोड़ा के लिए राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App