टाहलीवाल में देवर ने मार डाली भाभी

By: Apr 10th, 2017 12:15 am

नंगलकलां में गला घोंटकर जंगल में फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार

newsटाहलीवाल – ऊना के टाहलीवाल की नगर पंचायत नंगलकलां में देवर ने भाभी की निर्दयता से हत्या कर दी। पहले देवर ने भाभी का गला घोंटा और हत्या करने के बाद ने लाश को जंगल में फेंक दिया। देवर ने भाभी की हत्या करने के बाद लाश की पहचान छिपाने के लिए मुंह पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने जंगल से मृतका का खून से सना हुआ शव बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी देवर को भी गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की पीठ, सिर, और चेहरे पर चोटों के निशान थे और पूरा शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतका की पहचान सोनम (26) पत्नी मतिंद्र निवासी नंगलकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी देवर महेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पंजाब के गढ़शंकर के सलेमपुर गांव की रहने वाली सोनम की शादी करीब पांच वर्ष पहले नंगलकलां के मतिंद्र के साथ हुई थी। मतिंद्र विदेश में एसी ठीक करने का काम करता है। अभी तीन अप्रैल को छुट्टी काटकर ही वापस विदेश अपने काम पर लौटा था। जानकारी के अनुसार शनिवार को मतिंद्र के किसी परिजन की मौत हो गई थी। परिवार के सभी लोग वहां गए हुए थे। परिवार के सदस्य जब शाम को जब वहां से वापस आए तो सोनम को घर में न पाकर उसे ढूंढने लगे। इसकी सूचना सोनम के मायके वालों को भी दी गई, जिस पर उसके मायके वाले भी नंगलकलां पहुंच गए। सोनम की गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई, जिसमें इसके मायके वालों ने सोनम के गुमशुदा होने के पीछे महेश्वर का हाथ बताया। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने गांव में ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। बहरहाल, टाहलीवाली में इस सनसनीखेज वारदात से हर कोई सहा हुआ है। देवर ने बेरहमी से भाभी का गला घोटकर उसकी हत्या कर उसे जंगल में फेंक दिया और पहचान छुपाने के लिए उसे लहुलूहान कर दिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं है।

दोस्त ने पुलिस को बताया सारा सच

हड़बड़ाहट व डर के चलते महेश्वर ने सोनम की हत्या करने की बात अपने किसी दोस्त को बताई, जिस पर दोस्त ने अपने परिजनों के साथ इस बात को पुलिस को बता दिया। इस पर पुलिस ने कातिल महेश्वर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूछताछ करने पर महेश्वर ने भाभी की हत्या करने की बात को कबूल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App