ठेके के खिलाफ सड़कों पर लोग

By: Apr 11th, 2017 12:08 am

newsनाहन  —  नाहन क्षेत्र के सतीवाला में खोले जा रहे शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए हैं। इस सिलसिले में सतीवाला के ग्रामीणों ने सड़क पर आकर ठेके का विरोध किया तथा इस सिलसिले में विभाग व जिला प्रशासन से मांग की कि जिस स्थान पर सतीवाला में शराब का ठेका खोला जा रहा है वहां पर इसकी इजाजत न दी जाए। सतीवाला पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, स्वामी तीर्थानंद, निर्मला देवी, बंसी राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि सतीवाला पंचायत के सतीवाला गांव में जिस स्थान पर शराब का ठेका खोला जा रहा है वहां पर राधा-कृष्ण मंदिर स्थित है। इसके अलावा शमशानघाट का मार्ग व स्कूली बच्चों का खेल मैदान भी उसके साथ ही है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक स्कूली बच्चों का आना-जाना इसी मार्ग से रहता है। ऐसे में सतीवाला गांव में किसी भी सूरत में शराब का ठेका चिन्हित स्थान पर नहीं खोला जाना चाहिए। ग्रामीणों ने इस मामले में सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त नाहन के अलावा जिला प्रशासन से मांग की है कि शराब के इस प्रस्तावित ठेके को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए विभाग के निरिक्षक भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों को कुछ समय का आश्वासन दिया है कि इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App