ढालपुर में जला मकान, दस लाख राख

By: Apr 2nd, 2017 12:20 am

देर रात भड़की लपटों से पांच कमरे जले; गृह कुल देवता के मोहरे भी राख, लाखों का सामान बचाया

NEWSNEWSNEWS कुल्लू— जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में एक मकान जलकर राख हो गया। आगजनी में पांच कमरे जल कर राख हो गए। घटना में घर में विराजमान गृह कुल देवता के मोहरे समेत अन्य सामान जल गए हैं। यह आगजनी की घटना शुक्रवार देर रात को घटी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार रात को अचानक ढालपुर स्थित वार्ड आठ में एक घर की छत में अचानक आग की लपटें उठीं। लपटें देखकर घटना स्थल पर काफी अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ मिनटों में घर की छत को आगोश में ले लिया और पांच कमरों को नुकसान पहुंचा है। साथ लगते कुछ घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे और यह विपदा आन पड़ी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ-साथ दमकल  कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम ने आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। आगजनी की भेंट चढ़ा घर नगर परिषद कुल्लू के वार्ड आठ के पार्षद तरुण बिमल का है। लीडिंग फायरमैन प्रेम का कहना है कि आगजनी में दस लाख का नुकसान आंका गया है और विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से लाखों की संपत्ति बचा ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App