तीन जिलों में ऑनलाइन अल्ट्रासाउंड

By: Apr 9th, 2017 12:01 am

स्वास्थ्य मंत्री बोले, कांगड़ा-ऊना-हमीरपुर से होगी शुरुआत

धर्मशाला – प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर में पहले चरण में अल्ट्रासाउंड मशीनों को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे अब गर्भवतियों की भी पूरी रिपोर्ट विभाग के पास उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इससे कन्या भ्रूण हत्या के मामलों पर भी रोक लगेगी। शनिवार को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने जोनल अस्पताल धर्मशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाआें का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में अल्ट्रासाउंड मशीनों को ऑनलाइन करने की योजना तैयार की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत पहले तीन जिलों में अल्ट्रासाउंड प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। इससे किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने आने वाली गर्भवती महिला के बारे में पूरी रिपोर्ट जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक पहुंचेगी। अल्ट्रासाउंड करवाने आने वाली गर्भवती महिलाआें की प्रसव तक स्वास्थ्य विभाग भी पूरी जानकारी रखेगा। इससे महिलाआें के गर्भपात मामले पर रोक लगाने के अलावा जच्चा-बच्चा सुरक्षा योजना को भी इससे बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में घटते लिंगानुपात को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है। जरूरत पड़ने पर हिमाचल सरकार पंजाब सरकार के साथ मिलकर इस दिशा में नई नीति भी बनाएगी। जोनल अस्पताल धर्मशाला के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रशासन को निजी सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा कर्मी तैनात करने के लिए शीघ्र टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। जोनल अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयों की सूची और उपलब्धता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App