दुर्गाकुंड मंदिर वाराणसी

By: Apr 1st, 2017 12:07 am

दुर्गाकुंड मंदिर वाराणसी  वाराणसी में स्थित दुर्गाकुंड में मां दुर्गा का भव्य एवं विशाल मंदिर है। जहां हर समय दर्शनार्थियों का आना लगा रहता है। खासकर नवरात्र में तो इस मंदिर का महत्त्व और बढ़ जाता है। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां को कुष्मांडा माता के रूप में पूजा जाता है। इस दौरान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। मंदिर के चारों ओर लाइटिंग बेहतरीन ढंग से की जाती है। रात को जब मंदिर पर लगी ये लाइटें झिलमिलाती हैं तो अलग ही नजारा उभरता है।  सावन महीने में भी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस दौरान गीत-संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन मंदिर परिसर में होता है। जिसमें नामचीन संगीत कलाकार भाग लेते हैं। पूरे महीने मेला लगा रहता है। मंदिर के मुख्य द्वार समेत अगल-बगल फूल माला एवं धार्मिक सामग्रियों की कई दुकानें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App