दूसरे-चौथे-छठे सेमेस्टर के एग्जाम 24 से

By: Apr 3rd, 2017 12:01 am

शिमला —  रूसा के तहत दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी। एचपीयू की परीक्षा शाखा ने इन परीक्षाओं के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर एचपीयू की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए विवि इक्डोल के छात्रों से उनके माइनर विषयों का ब्यौरा मांगा गया है। प्रदेश के वे छात्र जो रूसा के तहत यूजी डिग्री इक्डोल से कर रहे हैं, ऐसे छात्रों से इक्डोल ने रूसा पांचवें सेमेस्टर के माइनर विषय का ब्यौरा मांगा है। इक्डोल द्वारा छात्रों से माइनर विषयों की यह जानकारी हार्ड कॉपी द्वारा मांगी गई है, जिसके लिए छात्रों को दस अप्रैल तक का समय दिया गया है। इक्डोल निदेशक प्रो. पीके वैद्य ने बताया कि जिन छात्रों ने छठे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर दिया है, अब वह छात्र अपनी आईडी से पांचवें सेमेस्टर में चयन किए गए माइनर विषयों को विषय सूची में भरने के उपरांत उन्हें इक्डोल को भेज सकता है। अगर छात्र तय समय में माइनर विषयों की यह हार्ड कॉपी इक्डोल को नहीं भेजते हैं, तो छात्रों का छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए रोल नंबर जेनरेट नहीं होगा। इक्डोल ने यह भी स्पष्ट किया है कि मेजर विषय के साथ-साथ छात्रों को छठे सेमेस्टर में पिछले सत्रों के चयनित माइनर विषय भी पढ़ने अनिवार्य है, इन्हें पढ़ने के बाद ही छात्रों की स्नातक उपाधि पूर्ण होगी। छात्रों को यह माइनर विषय किस कोड के साथ भेजने हैं, इसकी सूची भी इक्डोल ने वेबसाइट पर जारी की है। छात्र यह सूची वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि जो भी छात्र अभी रूसा के तहत छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं देने वाले हैं, उन सभी छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब छात्र को एक बार फिर से माइनर विषयों का ब्यौरा इक्डोल को देना होगा, जो छात्र इस प्रक्रिया को पूरा करने से चूक जाते हैं, उनके छठे सेमेस्टर का परीक्षा परीणाम भी विवि घोषित नहीं कर पाएगा। ऐसे में छात्रों की पूरी यूजी डिग्री दाव पर लग सकती है।

कोई आपत्ति हो तो बताएं

एचपीयू की ओर से रूसा के तहत जारी किए गए परीक्षाओं के संभावित शेड्यूल के आधार पर रूसा के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 23 मई तक चलेंगी। विवि परीक्षा शाखा की ओर से जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल में अगर कालेजों को किसी भी तरह की आपत्ति है, तो उसके बारे में विवि को अवगत करवाने का समय विवि प्रशासन की ओर से दिया गया है। अगर कोई भी आपत्ति तय शेड्यूल पर नहीं आती है, तो विवि यही शेड्यूल परीक्षाओं के लिए फाइनल करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App