देवेंद्र शर्मा ने संभाला बीबीएमबी अध्यक्ष पद

By: Apr 22nd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  हिमाचल प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इंजी. देवेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें भारत और विदेश में ऊर्जा क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने वर्ष 1981 में इंदौर  विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। उन्होंने एशियन प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंकाक  से जल संसाधन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग परास्नातक अध्ययन हेतु 1982 में नीदरलैंड सरकार की फेलोशिप प्राप्त की। इन्होंने जल संसाधन अनुसंधान संस्थान बुडापेस्ट(हंगरी) से हाइड्रोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 1991 में यूनेस्को फेलोशिप प्राप्त की। वह टाटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना प्राधिकरण भूटान के साथ कार्यरत रहते हुए हाइड्रो पावर फील्ड में समर्पित सेवा व सराहनीय योगदान के लिए मैन ऑफ दि ईयर 1999 अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं। इससे पहले वह 2012 से हिमाचल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यरत थे। अंतरराष्ट्रीय जल विद्युत एसोसिएशन व जल विद्युत क्षेत्र में कार्यरत अनेक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय व्यावसायिक निकायों के आजीवन सदस्य इंजी. डीके शर्मा के 27 तकनीकी पेपर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App