दो हजार जवानों ने संभाली प्रधानमंत्री रैली की सुरक्षा

By: Apr 28th, 2017 12:01 am

शिमला— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर में दो हजार से अधिक जवान तैनात रहे और खुफिया व एसपीजी ने भी मोर्चा संभाले रखा। रैली स्थल पर आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को चैकिंग के बाद ही अंदर आने दिया गया। रिज पर तीन जगह से प्रवेश रखा गया था। लक्कड़ बाजार सड़क रोलर स्केटिंग, स्कैंडल प्वाइंट और माल से शिमला वाच कंपनी के रास्ते से रैली स्थल पर आने की इजाजत दी गई थी। इन प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और यहां पूरी चैकिंग के बाद ही अंदर आने की इजाजत थी। प्रधानमंत्री का काफिला करीब पौने एक बजे रिज पर पहुंचा। पुलिस ने मालरोड पर बैरिकेड्स लगाकर प्रधानमंत्री के काफिलों का रूट अलग से बनाया था। रिज पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी गई।

शिमला में ट्रैफिक जाम

शिमला में भाजपा की  रैली के लिए भारी संख्या में वाहनों के आने से ट्रैफिक जाम लग गया। छराबड़ा  से लेकर ढली तक भी ट्रैफिक जाम लगा रहा। हालांकि प्रशासन ने ऊपरी शिमला से आने वाली बसों को ढली टनल से वाया भट्टाकुफर आईएसबीटी भेजा, ताकि शहर में जाम की समस्या न हो, लेकिन ढली तक वाहनों की कतारें देखी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App