नारला कालेज होनहारो पर बरसे इनाम

By: Apr 11th, 2017 12:07 am

newsपद्धर – स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कालेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। समारोह में आशा कुमारी, शकुंतला देवी, इशु कुमारी, अंकित, मधु कुमारी, नीलम कुमारी, बबली, पूजा देवी, ममता देवी, बनीता देवी, गुड्डी देवी, सविता देवी, आशा देवी, गीतांजलि देवी, सुनीता देवी, रीना कुमारी, सुरेश कुमारी, ममता कुमारी, चंपा देवी, दया कुमारी, सुभद्रा कुमारी, अंजना कुमारी, कंचना कुमारी, संजय चौहान, पूजा देवी, सलोचना देवी, बबलू, रोशनी देवी, वीना देवी, अनीता कुमारी, गगन कुमार, सपना देवी, अंजनि, रीतिका ठाकुर, लतेश कुमारी, रजनी, कविता देवी, मनोज कुमार, नेहा कुमारी, योगराज, सुमित्रा कुमारी, पूनम कुमारी, सुभद्रा, करिश्मा ठाकुर, काजोल कुमारी, रीता देवी, बनीता देवी, मनीषा, दीपा महंत, गोपाल सिंह, गौरी कटोच, उर्मिला, विक्रांत, जागृति ठाकुर, सविता कुमारी, रुपा, निशा कुमारी, दीपिका, सुभाष चंद, नीलमा, डिंपल, सपना देवी, मधु, शाहदब, सोनिया कल्याण व गंगा देवी सम्मानित हुई। सांस्कृतिक, खेलकूद और कालेज की अन्य गतिविधियों के लिए पूनम, नीलमा, प्रिया कुमारी, आशा, सविता, आशा, पुष्पा, रणजीत, दया, मनीष, कमलेश, नेहा, हिमानी, कमला देवी, विजय कुमार, मधु, पूनम, नेहा, नेहा ठाकुर, मनसा, कन्हैया लाल, संजय चौहान, ममता, दीक्षा कुमारी, हिमानी, शालिनी, कमला, कनिका, बंदना, मधु, बाला, अनुपमा ठाकुर, संगीता, कल्पना, अंजना, रीतू, सुमन, बनीता, विजय, आशा, सुनीता, जितेंद्र, कमलेश, विवेक, आशीष कुमार, सोनिया, नेहा, गगन, अंजना, लोकेश कुमार, सुमित्रा देवी, लक्ष्मी देवी, सुरेश कुमार, कंचना देवी, भवना देवी, नेहा, रीना देवी, संदीप कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार व गौरव वर्मा को सम्मान मिला। समारोह में कालेज प्राचार्य रंजना मल्होत्रा ने कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा इस मौके पर एससीए अध्यक्ष पूनम कुमारी ने भी अपने विचार रखे।

समारोह में ये भी रहे मौजूद

सालाना समारोह में द्रंग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जोगिंद्र गुलेरिया, उपाध्यक्ष लेख राम ठाकुर, अनुसूचित जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष बीरी सिंह यादव, कुन्नू के प्रधान प्रेम  सिंह यादव, केहर सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर,  प्रेम सिंह, धर्म सिंह ठाकुर, हरदेव ठाकुर, हरीश बनेर, सेवक राम यादव, घनश्याम यादव, अच्छर ठाकुर, एसएमसी प्रधान विनोद कुमार, एसडीएम डाक्टर आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता आइपीएच उपेंद्र वैद्य, प्रदीप ठाकुर, सहायक अभियंता विवेक हाजरी, एसके कौशल, संजीव कुमार, आरसी ठाकुर, बीएमओ डाक्टर दिनेश ठाकुर, केंद्रीय छात्र संगठन की अध्यक्ष पूनम कुमारी, उपाध्यक्ष नीलमा देवी, सचिव प्रिया कुमारी, सहसचिव आशा देवी, कक्षा प्रतिनिधि आशा कुमारी, सविता, विनय कुमार सहित कालेज स्टाफ और भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

मंडी कालेज को मिलेगा क्लस्टर यूनिवर्सिटी का दर्जा

मंडी – मंडी कालेज को क्लस्टर यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जा रहा है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी पर जारी अटकलों को विराम लगाते हुए यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने राजकीय वल्लभ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए वचनबद्ध है।  उन्होंने कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर मंडी डा. मदन कुमार, अरविंद सहगल, कुलदीप गुलेरिया, राजेंद्र मोहन, धर्म पाल ठाकुर, रविंद्र कुमार, चरणजीत परमार, आरसी शर्मा व एमएस मंडयाल, नीतिश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

4.75 करोड़ से बनेगा साइंस ब्लॉक

पद्धर- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि बड़ा गांव से पदवाहन सड़क को पक्का करने पर सात करोड़ 43 लाख रुपए और त्रियूण तक सड़क पर एक करोड़ 38 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पधर में संयुक्त कार्यालय के निर्माण पर 17 करोड़ 81 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय महाविद्यालय में साइंस ब्लॉक के निर्माण पर चार करोड़ 75 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। जबकि स्टाफ  के आवासीय परिसरों पर लगभग एक करोड़ 13 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय तक पांच किलोमीटर सड़क के पक्का करने के लिए 37 लाख रुपए, नारला के समीप वैष्णो माता मंदिर से महाविद्यालय तक सड़क की टायरिंग के लिए आठ लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की और यह कार्य इन्हीं गर्मियों में पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। इस अवसर पर केहर सिंह ठाकुर, बीरी सिंह यादव, जोगेंद्र सिंह गुलेरिया,  प्रेम सिंह ठाकुर,  आशीष शर्मा, उपेंद्र वैद्य, प्रदीप कुमार,  डा. दिनेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App