नेरी कालेज में होगी पोस्ट ग्रेजुएशन

By: Apr 29th, 2017 12:05 am

सालाना समारोह में बोले वाइस चांसलर, नौ विषयों में मिलेगी सहूलियत

हमीरपुर – औद्योनिकी एवं वानिकी कालेज नेरी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा. पीएल गौतम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डा. केआर धीमान पूर्व वाइस चांसलर वाईएस परमार विश्वविद्यालय के मौजूद रहे। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रेम लाल गौतम जो पूर्व में कृषि कालेज सोलन के छात्र भी रहे हैं ने कहा कि नेरी कालेज का भविष्य स्वर्णिम है। उन्होंने बताया कि परमार विश्वविद्यालय को हाल ही में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा देश के आग्रणी 100 विश्वविद्यालयों, संस्थानों में 57वां स्थान मिला है। भारत के समस्त कृषि विश्वविद्यालयों में यह विश्वविद्यालय पहले पांच में शामिल है, जो कि विश्वविद्यालय के लिए खुशी का विषय है। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र में नेरी कालेज में नौ विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं भी प्रांरभ की जाएंगी। बी टेक भी इसी सत्र से शुरू किया जाएगा।  विश्वविद्यालय में 50 फीसदी दाखिले ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों से किए जाएंगे। नेरी कालेज में मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, फल विद्यायन, प्लांट बायो टैंक, वन उत्पाद आदि विषय होंगे। डा. शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। शैक्षणिक उपलब्धियों में  प्रतिमा, पूजा, दीपक व अंकिता, आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन लोकेश, मनोट व संध्या को चुना गया। ओवर ऑल स्पोर्ट्स पर्सन वैभव व अंकिता चौहान चुनी गईं। स्टूडेंट ऑफ दि ईयर पराजय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डा. परमार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. केआर धीमान, वाइस चांसलर डा. हरि शर्मा, सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App