नोटिस बोर्ड पर दर्शाएं एडमिशन फीस

By: Apr 10th, 2017 12:15 am

शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के निजी स्कूलों को जारी किए निर्देश

newsमंडी —  प्रदेश के निजी स्कूलों को एडमिशन फीस का ब्यौरा नोटिस बोर्ड पर दर्शाना होगा, ताकि निजी स्कूलों द्वारा निर्धारित फीस का ब्यौरा स्पष्ट हो सके। ये निर्देश शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के मुखियाओं को जारी किए हैं। इसमें स्कूल प्रबंधन को एडमिशन के दौरान ली जानी वाली फीस का पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शाना होगा। बता दें कि शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखकर निजी स्कूल अभिभावकों से हर वर्ष मनमानी एडमिशन फीस वसूल कर रहे हैं। प्रत्येक निजी स्कूल में बच्चों की एडमिशन फीस सहित अन्य फंड अलग-अलग ले रहे हैं, लेकिन एडमिशन फीस के बहाने अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। अगर कोई निजी स्कूल नोटिस बोर्ड पर फीस स्ट्रक्चर लगाने सहित अभिभावकों से अधिक फीस वसूलते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं स्कूल मुखिया को एडमिशन के समय ली जाने वाली फीस का पूरा ब्यौरा दर्शाना होगा और उस हिसाब से छात्रों को साल भर में सुविधाएं भी मुहैया करवानी होंगी। अभिभावकों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में जब बच्चा पहली से दूसरी कक्षा में प्रवेश होता है तो उनसे नाममात्र की फीस ली जाती है, लेकिन निजी स्कूलों में हर वर्ष भारी-भरकम फीस वसूली जाती है। बहरहाल अब निजी स्कूलों की मनमानी रोकने को शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App