पुरानी पेंशन को शिक्षकों का हल्लाबोल

By: Apr 27th, 2017 12:05 am

मंडी —  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंडी जिला के प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर खंड स्तर पर आवाज बुलंद की। संघ के जिला प्रधान प्रेम सिंह व प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल की अगवाई में बल्ह खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस मौके पर जिला प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से बाहर कर उनके हक पर कुठाराघात किया है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सीएम व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से बाहर कर सीपीएफ में शामिल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इस मौके पर खंड प्रधान भीम सिंह, महासचिव पुष्पराज सैणी, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन, कोषाध्यक्ष जीवन लाल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। सदर खंड के शिक्षकों ने प्रधान ललित शर्मा की अगवाई में यू ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, शिक्षा खंड द्रंग-एक के शिक्षकों ने पीटीएफ प्रधान अतुल लखनपाल की अगवाई में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग उठाई। इस अवसर पर महासचिव बलदेव, पे्रस सचिव सुनील ठाकुर, महालेखाकार सोहन सिंह सकलानी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

गोपालपुर के शिक्षकों ने भी भेजा ज्ञापन

उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व नई पेंशन योजना को तुरंत बंद करने से संबंधित राज्यपाल हिमाचल प्रदेश एवं मुख्यमंत्री को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपालपुर द्वितीय भांबला के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खंड प्रधान हरि राम, महासचिव सुनील कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान राजेश गौतम, प्रभदयाल शर्मा, कमलेश कुमार, राजकुमार, महेश शर्मा, कपिल देव, नरेंद्र कुमार, प्यारे लाल व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App