पुरानी पेंशन योजना की बहाली को आवाज बुलंद

By: Apr 3rd, 2017 12:01 am

मंडी— प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तैनात ग्रामीण विद्या उपासकों (वर्तमान में नियमित जेबीटी) ने प्रदेश सरकार से उन्हें पुरानी पेंशन योजना में लाने के लिए आवाज बुलंद कर दी है। इस बाबत ग्रामीण विद्या उपासक संघ की राज्य स्तरीय बैठक मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज ठाकुर ने की। इस मौके पर हेमराज ठाकुर ने कहा कि हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है कि मई, 2003 से पूर्व नियुक्त अनुबंध व अस्थायी अध्यापकों को भी पुरानी पेंशन योजना के दायरे में शामिल किया जाए। इसके चलते प्रदेश के करीब 1300 ग्रामीण विद्या उपासकों को भी पुरानी पेंशन योजना में लाया जाना चाहिए। इस मौके पर उक्त मामले को प्रदेश सरकार, न्यायालय व शिक्षा विभाग के समक्ष उठाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया। इसमें हेमराज ठाकुर को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष इसके सदस्य नियुक्त किए गए। इस मौके पर मंडी के जिलाध्यक्ष जोध सिंह ठाकुर, कांगड़ा के सुशील, राकेश धीमान, मोहन सिंह सकलानी, घनश्याम, प्रदीप, राजमल, शिवदेव, बालम व गीतांजलि सहित करीब 60 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App