प्रचार में खूब उछला परिवारवाद का मुद्दा

By: Apr 9th, 2017 12:02 am

हमीरपुर— भोरंज उपचुनाव में परिवारवाद के मुद्दे को खूब उछाला गया है। अलग-अलग मंच पर उठाए गए इस मुद्दे को भाजपा-कांगे्रस दोनों ने जमकर भुनाया है। हालांकि भोरंज में इस मुद्दे को सबसे पहले भाजपा के एक नाराज धड़े ने ही हवा दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान की अभी चिता भी ठंडी नहीं हुई थी और भावी प्रत्याशियों की कतार बढ़नी शुरू हो गई थी। भावी प्रत्याशियों ने टिकट घोषणा से पहले ही अपना चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया था। पार्टी ने अंततः ईश्वरदास धीमान के बेटे डा. अनिल धीमान पर अपना भरोसा जताया। इस घोषणा के तुरंत बाद भाजपा के कुछ कार्यकर्ता नाराज हो गए और परिवारवाद का मुद्दा उछालकर पवन कुमार को चुनावी रण में उतार दिया। पवन कुमार पहले भी विधानसभा चुनावों में ईश्वर दास धीमान के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उस दौरान उन्हें मात्र 891 मत प्राप्त हुए थे। हालांकि इस बार परिस्थितियां पहले से बिलकुल अलग हैं। चुनावी रण में ईश्वरदास धीमान की बजाय सरकारी नौकरी से आए उनके बेटे अनिल धीमान सामने हैं। बागी उम्मीदवार द्वारा उठाए गए परिवारवाद के मुद्दे को कांग्रेस ने झपट लिया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मसले पर धूमल परिवार से लेकर ईश्वरदास धीमान तक को परिवारवाद के मुद्दे पर घेरा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला देवी ने भी इसी मुद्दे पर जमकर वोट मांगे। भाजपा ने इसी को हथियार बनाकर कांग्रेस पर पलटवार किया। भाजपा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा और गांधी परिवार को परिवारवाद पर उलटा कठघरे में खड़ा किया। बताते चलें कि हमीरपुर की सियासी जमीन पर हमेशा ही परिवारवाद का मुद्दा हावी रहा है। हिमाचल भाजपा संस्थापक कहे जाने वाले ठाकुर जगदेव चंद की बहू और पुत्र इसका उदाहरण हैं। कांग्रेस के सांसद रहे प्रेम चंद वर्मा के पुत्र रमेश वर्मा विधायक रहे हैं। इसके बाद उनकी बहू अनिता वर्मा के प्रति लंबे समय तक कांग्रेस की आस्था जारी रही है। प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनने पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से उनके बेटे अनुराग ठाकुर को पार्टी ने टिकट थमाया है। निर्दलीय विधायक बने राजेंद्र राणा को कांग्रेस ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया और उनकी पत्नी को सुजानपुर उपचुनाव का टिकट दिया। सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल के सगे चाचा बीडी लखनपाल कांग्रेस के विधायक रहे हैं। अब भाजपा ने ईश्वरदास धीमान के बेटे डा. अनिल धीमान को प्रत्याशी बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App