प्रशासन-व्यावसायियों की बैठक में गूंजा पार्किंग का मुद्दा

By: Apr 1st, 2017 12:05 am

मनाली – पर्यटन नगरी मनाली के समर सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यटन व्यवसायियों की प्रशासन संग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने की। बैठक में समर सीजन के दौरान पर्यटकों व आम लोगों को आने वाली दिक्कतों बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली में पार्किंग समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसका शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो समर सीजन पर विपरीत असर पड़ सकता है।  उन्होंने कहा समर सीजन को सफल बनाने में होटल एसोसिएशन प्रशासन का हर संभव सहयोग करेगा और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करेगा। नगर परिषद मनाली के उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल ने कहा कि ग्रीन टैक्स अदा करने वाले पर्यटक वाहनों को अलग से पार्किंग चिन्हित की गई है जहां पर्यटक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। आटो यूनियन के अध्यक्ष मोती राम ने कहा कि उनकी यूनियन पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम एचआर बैरवा ने कहा कि समर सीजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यवसायिक संगठनों का सहयोग चाहिए इसलिए सभी संगठन मिलकर काम करें।  डीएसपी मनाली ने कहा कि पार्किंग का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्किंग के लिए नए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोहतांग जाने वाले वाहनों के लिए परमीट ऑन लाइन हो रहे हैं इसलिए सभी सहयोग करे। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को वहीं चलाएं जहां उन्हें चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App