प्रोजेक्ट प्रभावितों के बच्चे हाइड्रो इजीनियर कालेज में करेंगे सस्ती पढ़ाई

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

भुंतर – बिजली प्रोजेक्टों से प्रभावित होने वाले लोगों के बच्चों को अब हाइड्रो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवा एनएचपीसी उनकी आजीविका को बढ़ाएगा। बिलासपुर में एनएचपीसी और एनटीपीसी की मदद से बन रहे पावर इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाले परियोजना प्रभावितों के बच्चों को निगम इंजीनियरिंग करने में भी सुविधा प्रदान कर सकती है। लिहाजा, प्रोजेक्टों के कारण अपनी जमीन खो चुके बच्चों को निगम भावी इंजीनियर बनने में मदद करेगा। बिलासपुर में बन रहे उक्त कालेज को लेकर जिला कुल्लू में बन रहे प्रोजेक्टों से प्रभावित हुए परिवारों को नई आस दिख रही है। उक्त हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में जलविद्युत पर संकेंद्रित बीटेक पाठ्यक्रम होंगे, जिनमें मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर साइंस शामिल हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। कालेज हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और पीएचडी कार्यक्रम भी भविष्य में सहयोगी अनुसंधान कार्यक्रम और प्रायोजित अनुसंधान कार्यक्रम के रूप में चलाया जाएगा।  पार्वती प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त कालेज में अगर पार्वती प्रोजेक्ट से प्रभावित परिवारों के बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो निगम उन्हें मदद प्रदान कर सकता है।  वहीं, इन कालेजों में कुल्लू सहित विभिन्न जिलों में परियोजना समारोह में एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केएम सिंह, एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह, एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) बलराज जोशी, निदेशक (कार्मिक) एनके जैन व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App