फरीदाबाद से एनएचपीसी के चेयरमैन ने लिया सैंज में जायजा

By: Apr 16th, 2017 12:05 am

सैंज – प्राकृतिक आपदा, दूषित वातावरण और सैकड़ों लोगों की विस्थापन की सौगात देने वाली पार्वती हाइड्रल प्रोजेक्ट चरण दो में ऊर्जा उत्पादन सिरदर्द बन गया है। शुक्रवार को पार्वती परियोजना की प्रेशर शाफ्ट में आई लीकेज से चौतरफा दबाव झेल रही एनएचपीसी के अधिकारी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। पार्वती-दो में हालांकि परियोजना प्रबंधन ने प्रबंधक निदेशक केएम सिंह के हाथों एक यूनिट का श्रीगणेश किया, परंतु आनन-फानन में किए इस उद्घाटन का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। शुक्रवार को सियूंड की पहाड़ी में पानी के दो और चश्मे फटे। परियोजना प्रबंधन के तमाम प्रयासों के बावजूद आफत अभी टली नहीं है। परियोजना प्रबंधक कहते हैं कि सब प्रकृति पर निर्भर है, जांच चल रही है कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई। दो दिनों से पहाड़ी में फूटी जलधाराआें का निरीक्षण किया जा रहा है। उधर, पार्वती-दो की प्रेशर टनल में लीकेज की भनक लगते ही फरीदाबाद स्थित एनएचपीसी के मुख्यालय से चेयरमैन स्वयं सैंज पहुंचे और पहाड़ी में फूटी जलधाराओं को नजदीक से निहारा। एनएचपीसी द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर देवगढ़ गोही के उपप्रधान तारा चंद धामी ने कहा कि पावर हाउस के समीप वाली पहाड़ी में पानी का रिसाव यह साबित करता है कि मुनाफा बटोरने की आड़ में यहां निर्माण के तय मानकों की अनदेखी हुई है। उधर, रैला पंचायत के पूर्व प्रधान रूम सिंह ठाकुर ने कहा कि टनल की लीकेज घातक सिद्ध हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App