बड़ागांव में साइंस लैब भवन की रखी नींव

By: Apr 15th, 2017 12:08 am

newsनारकंडा/मतियाना —  सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्यौगिकी व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने शुक्रवार को नारकंडा ब्लॉक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव में 112.96 लाख रुपए की राशि की लागत से बनने वाली चार मंजिला विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखी, जिसमें तीन प्रयोगशालाएं, तीन क्लासरूम बनाए जाएंगे। इससे पूर्व, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया। विद्या स्टोक्स ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं। प्रदेश के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा रोजगार उपलब्ध करवाने के दृढ़ प्रयास किए गए हैं।  इससे पूर्व उन्होंने गांव आहर कचिंगघाटी के संपर्क सड़क का भी उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने खोलवी कैंची गांव वाया बडेयोग संपर्क सड़क का भी लोकार्पण किया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव के प्रधानाचार्य रोशन जसवाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। प्रधान एसएमसी जयचंद वर्मा ने साइंस ब्लॉक के लिए मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्रीमति स्टोक्स ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्राओं को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App