बाहर जाने का झंझट खत्म, पार्वती अस्पताल में करवाएं इलाज

By: Apr 29th, 2017 12:07 am

भोरंज में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया हास्पिटल का उद्घाटन, मरीजों को डायलिसिस की भी मिलेगी सुविधा

newsहमीरपुर  – भोरंज क्षेत्र के पार्वती अस्पताल दशमल का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली तथा सर गंगा राम न्यास समिति के सहयोग से पार्वती एजुकेशन एंड हैल्थ सोसायटी द्वारा संचालित इस अस्पताल में डायलिसिस जैसे विभिन्न गंभीर रोगों के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। राज्यपाल ने डा. डीएस राणा को बधाई देते हुए कहा कि अपने पैतृक गांव में अपनी माता के नाम पर अस्पताल का निर्माण कर उन्होंने जननी और जन्म भूमि दोनों का सम्मान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने गृह जिला में राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधा के लिए पार्वती एजुकेशन एंड हैल्थ सोसायटी का भी आभार व्यक्त किया, क्योंकि बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से लोगों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने डा. राणा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। सर गंगा राम अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष होते हुए डा. डीएस राणा ने ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल की जो सुविधा प्रदान की है, उससे लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सर गंगा राम ट्रस्ट सोसायटी के अध्यक्ष अशोक चंद्रा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। पार्वती एजुकेशन एंड हैल्थ सोसायटी तथा सर गंगा राम अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डा. डीएस राणा ने राज्यपाल तथा अन्य का स्वागत किया। उन्होंने अस्पताल के उद्घाटन के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। सोसायटी के सचिव कर्नल बलवंत ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विधायक डा. अनिल धीमान, पूर्व संसदीय सचिव अनिता वर्मा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने ज्ञान गंगा गो सेवा संस्थान ब्लयूट का भी दौरा किया तथा गोपालन व नसल सुधार के लिए संस्थान को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App