बीडीओ ने बीडीसी मेंबर्ज को दिया मंत्र

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

परागपुर —  हमारे अंदर कार्य करवाने का जज्बा होना चाहिए, यह जरूरी नहीं कि हम लोगों के हित में विकास कार्य चुने हुए प्रतिनिधियों के तौर पर ही करवा सकते हैं। यह बात परागपुर के खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने ब्लॉक समिति की बैठक के दौरान कही। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अरविंद गुलेरिया ने विकास खंड परागपुर के कार्यालय में बतौर बीडीओ का कार्यभार संभाला है और ब्लॉक समिति सदस्यों के साथ-साथ अपने स्टाफ  के साथ इनकी यह पहली बैठक थी। बैठक के दौरान आए हुए नए बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने विकास खंड परागपुर के अंतर्गत पड़ने वाली समस्त समिति सदस्यों से आग्रह किया कि प्रदेश के सबसे बडे़ ब्लॉक परागपुर की 75 पंचायतों में एक समान विकास कार्यों को गति देने के लिए  एकजुटता दिखाएं। वहीं, विकास खंड परागपुर के समिति हाल में  ब्लॉक समिति की चेयरमैन शोभा रानी की अध्यक्षता हुई बैठक में गत आय-व्यय व बजट वर्ष 2017-18 का अनुमोदन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही ब्लॉक कार्यालय भवन में शौचालयों की साफ -सफाई हेतु अलग से बजट का प्रावधान किया गया। वहीं लगभग दस महीनों से न मिले अपने मानदेय के प्रति समस्त ब्लॉक समिति सदस्यों ने रोष भी प्रकट किया, जिस पर खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने आश्वासन दिया कि जैसे ही आप लोगों का मानदेय आएगा उसे शीघ्र ही दे दिया जाएगा। इस मौके पर बीडीओ अरविंद गुलेरिया ब्लॉक समिति चेयरमैन शोभा रानी, पंचायत निरीक्षक देशराज वालिया, पंचायत उप निरीक्षक रमेश कुमार, ढलियारा की जिला परिषद सदस्य पूनम धीमान, परागपुर की जिला सदस्य परिषद बख्शीश कुमारी, नंगल चौक की जिला परिषद सदस्य कांता देवी, पंचायत समिति सदस्य ज्योति शर्मा, नीलम कुमारी, रोहित डोगरा, अविनाश सेठी, देवेंद्र सिंह, बीरवल सिंह, बृज मोहनी, सुषमा देवी, ज्योति शर्मा, शांति देवी, नीना देवी, राणो देवी, बिंदु ठाकुर व रचना देवी सहित कई विभागों के अधिकारी व पंचायतों के मनोनीत प्रधान विशेष रूप से मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App