भाजपा ने शुरू से ही बनाए रखी लीड

By: Apr 14th, 2017 12:08 am

newsभोरंज  —  भोरंज उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। भाजपा के उम्मीदवार डा. अनिल धीमान ने कांग्रेस की प्रमिला देवी को 8290 वोट  से हराया। ऐसे में कांग्रेस को हिमाचल में एक बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में डा. अनिल धीमान को 24,434 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला को 16,144 वोट मिले। वोटों की गिनती के कुल 12 राउंड हुए और करीब-करीब सभी में डा. धीमान आगे ही रहे। पहले ही दौर से बीजेपी के प्रत्याशी ने बढ़त बनाए रखी और प्रमिला एक या दो राउंड में ही मामूली बढ़ा पाई। इस चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे। भाजपा प्रत्याशी डा. अनिल धीमान, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला देवी, भाजपा से बागी आजाद प्रत्याशी पवन कुमार, कांग्रेस से बागी आजाद प्रत्याशी रमेश डोगरा व आजाद प्रत्याशी कुसुम आजाद चुनाव मैदान में थे। आजाद प्रत्याशी पवन कुमार को 4630, रमेश डोगरा को 974 तथा कुसुम आजाद को 403 वोट पड़े। इस उपचुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के अपेक्षा अधिक मतदान किया था। कुल 73975 मतदाता थे, जिनमें से 46848 ने वोट डाले थे। डा. अनिल धीमान ने यह जीत अपने स्व. पिता ईश्वर दास धीमान को समर्पित की। उन्होंने कहा कि यह जीत आईडी धीमान को भोरंज की जनता की सच्ची श्रद्धांजलि है। आईडी धीमान के दिखाए विकास के रास्ते पर भोरंज आगे बढ़ता रहेगा। गिनती शुरू होने से पहले दोनों राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App