मंत्री कौल सिंह ने फहराया तिरंगा

By: Apr 16th, 2017 12:07 am

newsnewsकुल्लू  – 70वां हिमाचल दिवस कुल्लू में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में स्वास्थ्य राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद भव्य परेड की सलामी ली गई। इस भव्य परेड में प्रदेश पुलिस के अलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्र्ड्ज, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकडि़यों ने भाग लिया। इस अवसर पर समस्त जिलावासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कौल सिंह ने प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पर चर्चा की। स्समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व संस्थाओं के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य मंत्री ने उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह, विधायक महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह, उपायुक्त यूनुस, एडीसी राकेश शर्मा, एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, एसएसबी कमांडेंट नरेश लाकड़ा, एनसीसी के सीओ विंग कमांडर अनंत पुजारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App