मनचाही कुर्सी के लिए धरना

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

हरिद्वार – उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर इसलिए धरने पर बैठ गए, क्योंकि उन्हें बैठने के लिए मनचाही कुर्सी नहीं मिली। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पीयूष कांत दीक्षित पिछले कुछ दिनों से अपने आफिस के फर्श पर गद्दा बिछाकर बैठते हैं। इस अनोखे अंदाज से वह मनचाही कुर्सी न दिए जाने को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। श्री दीक्षित ने विश्वविद्यालय के वित्त विभाग से 60000 रुपए कीमत वाली ब्रांडेड कुर्सी की मांग की थी। उन्होंने विभाग को लिखा था, एक (ब्रांड नाम) कुर्सी ही गुणवत्ता के मानकों पर खरी है और इससे आराम के साथ स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। उन्होंने बताया कि मैंने स्पष्ट रूप से फाइल में लिखा है कि क्यों ऐसी कुर्सी चाहिए। पिछले एक महीने से कुर्सी न होने की वजह से मैं घर से गद्दा लाकर बिछाकर बैठ रहा हूं और वहीं बैठकर सारे काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब तक मनचाही कुर्सी नहीं मिल जाती, यह सब जारी रहेगा।

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

उधर, जब इस मामले में विश्वविद्यालय के फाइनांशियल कंट्रोलर तांजिम अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इतनी महंगी कुर्सी खरीदी जा सके। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षकों को वेतन देने के लिए भी छात्रों से उधार लेना पड़ रहा है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी अधिकारी को ऐसा महंगा फर्निचर प्रयोग में लाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि वीसी की मांग के अनुसार कुर्सी का आर्डर दे दिया गया है और जल्द ही कुर्सी आ जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App